सुलतानपुर गोमती सेतु पुल व जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आज सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी।
गोमती सेतु पुल व जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी
जनपद में भ्रष्टाचार व कालाबाजारी चरम सीमा पर है : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर। सोमवार को कांग्रेस द्वारा टांटिया नगर स्थित गोमती नदी का पुल क्षतिग्रस्त व जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। आपको बताते चलें कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर स्थित गोमती सेतु पुल बना हुआ है , यह मार्ग अयोध्या और प्रयागराज को जोड़ता है, शुक्रवार की रात पुल में अचानक दरार आ गई, जिससे इस रूट का आवागमन बाधित हो गया, रात में ही ट्रक ट्रेलर डंपर आदि बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया जिससे शहर के अंदर से भारी वाहन आने जाने लगे जिससे रोड पर आम जनमानस को चलने में खासा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तेरह माह के भीतर टाटिया नगर स्थित गोमती सेतु का पुल पांचवी बार छतिग्रस्त होना ये योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को उजागर करता है। पुल नवीनीकरण करने वाले सभी इंजीनियर व अधिकारी भ्रष्टाचार की चपेट में है इनकी कालाबाजारी 13 माह में पांचवीं बार उजागर हुई है। वहीं उन्होंने बताया की शहर में सरकारी (नजूल) जमीन पर सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है, वहीं नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार के संबंध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता सड़क पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
भवदीय
अभिषेक सिंह राणा
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
सुलतानपुर-कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम।