सुलतानपुर-छः दिन से गायब छः साल के मासूम बच्चे का घर के पीछे मिली लाश।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-छह साल के मासूम का शव घर के पीछे तालाब में जन्म के छठें दिन मिला। बच्चे की लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। मृतक बच्चे के शरीर से बायां पंजा मिला गायब। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजकर शुरु की जांच पड़ताल। लंभुआ कोतवाली अंतर्गत मदनपुर पनियार छंगेपुर गांव से जुड़ा मामला। कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी बोले, जल्द किया जाएगा मामले की खुलासा। प्रकरण में पहले ही दर्ज की जा चुकी है गुमशुदगी की रिपोर्ट।
सुलतानपुर-अंबेडकरनगर के किन्नरों का आतंक। दोस्तपुर कस्बे में नेग लेने को लेकर चले लाठी-डंडे और लात घूंसे।