- Advertisement -

सुलतानपुर-ब्लाक प्रमुख ने कुश्ती दंगल का फीता काटकर का किया शुभारंभ

0 103

ब्लाक प्रमुख ने कुश्ती दंगल का फीता काटकर का किया शुभारंभ

दंगल में पहलवानों ने दिखाए जोहर

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बाबा करीम शाह धूनी मेले में बुधवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें जम्मू से पहलवान रिजवान गनी, काडमांडू नेपाल से पहलवान लक्की थापा,राजस्थान से पहलवान शमसेर,पंजाब से पहलवान जग्गा, दिल्ली से पहलवान मोंटी, सहारनपुर से पहलवान कालू व पहलवान वकार पहलवान, मऊ सुल्तानपुर से पहलवान आवेश रजा सहित विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए। कुश्ती दंगल का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह फीता काटकर किया।कुश्ती दंगल का उद्घाटन करते हुए भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि पहलवानी कला को प्रोत्साहन नहीं मिला है। इसे प्रोत्साहन की जरूरत है। इसको प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण इस कला के प्रति लोगों को रुझान कम होता जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक प्रधान राम शंकर यादव व अली रजा को बधाई दी।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता आचार्य सूर्यभान पांडे,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य नरेश चंद्र उपाध्याय उर्फ दीपू, मेला प्रबंधक राकेश कुमार जोशी,राजेंद्र प्रसाद जोशी,रवि किशोर जोशी,विष्णु जोशी,फुरकान गाजी,गुड्डू आदि उपस्थित रहे।

सुलतानपुर-जनता दर्शन में पति ने रो-रो कर सुनाई आप बीती,ज्योति मौर्या के नक्शे कदम पर चली पत्नी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.