- Advertisement -

सुलतानपुर-युवती का सामान भरा बैग लेकर ई -रिक्शा वाला हुआ फरार।

0 78

युवती का सामान भरा बैग लेकर ई -रिक्शा वाला फरार
बस स्टेशन के सामने हुई घटना, छट पटा रही पीड़िता
सुल्तानपुर। घर से दिल्ली के लिए निकली युवती का सामान भरा बैग बस स्टेशन से लेकर ई -रिक्शा चालक रफूचक्कर हो गया। पीड़िता ट्रैफिक पुलिस को लेकर अपना बैग खोजने में इधर -उधर भटक रही है। दर असल सूरापुर के बिरैती निवासी पिंकी वर्मा पुत्री शिव साहब दिल्ली में रहकर नौकरी करती है। गुरुवार को वह घर से दिल्ली जाने के लिए बस से बस अड्डे पहुंची और रेलवे स्टेशन जाने के लिए ई -रिक्शा लिया। रिक्शे पर अपना बैग रखकर पानी की बोतल खरीदने गई, तभी रिक्शा चालक बैग लेकर निकल लिया।

- Advertisement -

जनरेटर गायब करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो दूसरी तरफ चोरों ने स्कार्पियो पर कर दिया हाथ साफ।वीडियो देखें लाईव।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.