सुलतानपुर-शहर के गोलाघाट स्थित चौराहे का नामकरण प्रस्ताव पास,अब परशुराम चौक चौराहा से जाएगा जाना।
शहर के गोलाघाट स्थित चौराहे का नामकरण प्रस्ताव पास
नगर पालिका की बजट बैठक में हिंदू सनातन समाज को मिली बड़ी सफलता
बरसों से लंबित श्री भगवान परशुराम चौक चौराहे के नाम करण की मांग को मिला अभूतपूर्व समर्थन
परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक के पदाधिकारियो को मिली सफलता
पूर्व में विधायक देवमणि द्विवेदी संसद मेंनका संजय गांधी ने संगठन के पत्र पर किया था पत्राचार
उनके प्रयासों के बावजूद संगठन को मिली थी असफलता
वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में सालाना बजट बैठक में सभासद प्रवीण मिश्रा ने संगठन के पत्र को किया पेश
पूरे बोर्ड ने सर्वसम्मति से किया पारित
गोलाघाट चौराहे का नामकरण परशुराम चौक चौराहा होने से लाखों सनातनियों में खुशी की लहर
पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व बोर्ड के सभी सभासदों का संगठन ने जताया आभार ।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अतुल कुमार मिश्रा अध्यक्ष अमित तिवारी विपिन मिश्रा एडवोकेट संरक्षक बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण उपाध्याय राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजदेव शुक्ला देवेंद्र पाठक समेत आधा दर्जन पदाधिकारियो के हस्ताक्षरित पत्र पर मिली सहमति. …
मूकबधिर बच्ची के साथ महिला का हुआ वीडियो वायरल,स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली।