- Advertisement -

सुलतानपुर-KNIT में मिर्जापुर निदेशक के द्वारा स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन पर एक दिवसीय विशेष व्व्याख्यान का हुआ आयोजन।

0 79

Todays’s Event Bulletin
कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान सुल्तानपुर के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर के निदेशक डॉ के एस वर्मा के द्वारा स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन पर एक दिवसीय विशेष व्व्याख्यान का आयोजन –
जिला सुल्तानपुर स्थित कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में आज स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन पर प्रोफेसर के एस वर्मा द्वारा एक विशेष व्याख्यान दिया गया। जिसमे इन्होने भविष्य में ऊर्जा स्रोतों के उपयोग के बारे में बताया। आने वाले समय मे पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों पर से निर्भरता को गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर आधारित किया जाना उचित होगा पर अपने विचार को रखा। उन्होंने विद्युत वाहन को भविष्य में कैसे प्रयोग में लाया जाएगा और कैसे रखरखाव होगा सब पर विस्तृत रूप में चर्चा की।
व्याख्यान में संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव कुमार उपाध्याय, प्रो अजय शेखर पाण्डेय, प्रो. योगेश चौहान, प्रो0 सौरभमणि त्रिपाठी, प्रो0 वरुण कुमार, प्रो0 अवधेश कुमार , प्रो0 हर्ष विक्रम सिंह, प्रो0 एस पी गंगवार, प्रो0 प्रेम नारायण वर्मा, प्रो0 रवींद्र कुमार एवं प्रो0 दिलीप पटेल और विभाग के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे I

- Advertisement -

सुलतानपुर-संजय सिंह MP/MLA कोर्ट में किए गए पेश।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.