सुल्तानपुर : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 68 करोड़ का बजट मंजूर,
68 करोड़ का बजट मंजूर, सदन में पीडब्ल्यूडी एवं सिंचाई समेत समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सुल्तानपुर : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में बिना सूचना गायब रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ सदन में मंगलवार को काफी नाराजगी दिखी। उठी मांग पर सदन में मौजूद लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा और एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ी नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग समेत अन्य लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात रखी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी के साथ अमर्यादित आचरण करने के मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह के खिलाफ गुस्से का इजहार जनप्रतिनिधि के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह की मौजूदगी में अपर मुख्य अधिकारी हरि ओम नारायण ने प्रस्ताव समेत अन्य विवरण के बारे में जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को लेकर काफी गहमागहमी की स्थिति भी देखी गई। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य को करने का निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को दिया। लगभग 68 करोड़ के बजट को ध्वनिमत से मंजूरी दी गई। प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह के दिशा निर्देश में बैठक संपन्न घोषित किया गया।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 से उत्तर प्रदेश में तैयारी को लेकर कांग्रेसियों की मैराथन बैठक संपन्न