सुल्तानपुर- विकास योजनाओं की हकीकत परखने लखनऊ से टीम पहुँची गांव में।
लखनऊ की टीम ने परखी दो गांवों के विकास की हकीकत
सुल्तानपुर- विकास योजनाओं की हकीकत परखने के लिए शुक्रवार को मुख्य प्राविधिक परीक्षक ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ एसपी सिंह के साथ प्राविधिक परीक्षक टीएसी ने विकास खंड बल्दीराय के हलियापुर और डेहरियावा का निरीक्षण किया। टीम ने वित्तीय वर्ष 2020-21,2021-22 और 2023-24 में कराए गए कच्चे पक्के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों की हकीकत देखी। टीम ने मनरेगा पक्के कार्यों को गुड़वत्ता पूर्ण कार्य कराने तथा श्रमिकों को शत प्रतिशत रोजगार देने का आदेश दिया। मनोज यादव ने बताया कि मनरेगा की मजदूरी का भुगतान व मैटेरियल का पैसा शासन से न आने के कारण भुगतान नहीं हो पाया है। मुख्य प्राविधिक परीक्षक एमपी सिंह ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें,लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा तथा उपास्थित समस्त तकनीकी सहायक विकास खंड बल्दीराय एवं धनपतगंज को तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान लेखाकार सत्य नारायण गौतम,जेई जितेंद्र मोहन शर्मा,कंप्यूटर सहायक मनोज यादव,सचिव अरविंद सिंह, सचिव घनश्याम चंदन,सचिव रोहित चंद्रा,तकनीकी सहायक चंद्रनाथ पांडेय,सदानन्द यादव,संतोश श्रीवास्तव,अनिल श्रीवास्तव,अर्जुन सिंह तथा विकास खंड धनपतगंज के समस्त तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।