सुलतानपुर-मुख्य चिकित्साधिकारी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले डाक्टर्स व स्वास्थ कर्मियों को दिये प्रशस्तिपत्र
मुख्य चिकित्साधिकारी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले डाक्टर्स व स्वास्थ कर्मियों को दिये प्रशस्तिपत्र
पुरुष व महिला नसबंदी अपनाएं,पूर्ण रूप से निशुल्क एवं सुरक्षित है:डाॅ.चौधरी
सुल्तानपुर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही स्वास्थ संबधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर उतरकर पालन करवाने में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी का तरीका विभागीय अधिकारी,कर्मचारी व जनपद के लोगों को खासा रास आ रहा है,पीएसी,सीएचसी के अंतर्गत पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्र में लगातार सरकार की स्वाथ्य योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है,महिला व पुरुष नसबंदी पर बेहतर प्रतिशत देने वाले सर्जन, स्टाफनर्स,एएनएम,आशाओं की मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी द्वारा कार्यालय हाल में एक मीटिंग की गई,जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले डाक्टर्स,स्टाफ नर्स,एएनएम,आशाबहु व अन्य कर्मियों को मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी द्वारा स्मृतिचिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर उत्साह बढाया ,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.चौधरी ने मौजूद कर्मियों को संबोधित करते हुए कहाकि सरकार की समस्त स्वास्थ योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।हमें अपना शत-प्रतिशत देना होगा,तभी हम दिये गए लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।उक्त अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डाॅ.आरके यालव,डाॅ.आदित्य दूबे सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
सुलतानपुर-डिस्पैच सेन्टर, रिसीविंग सेन्टर एवं काउंटिंग सेन्टर आदि का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।