- Advertisement -

सुलतानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चावल लदा ट्रक हुआ अनियंत्रित, हुआ हादसा।

0 75

चावल लदा ट्रक हुआ अनियंत्रित, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर नही थम रहीं दुर्घटनाएं!
(सुल्तानपुर)आजमगढ़ से चलकर लखनऊ जा रहा चावल लदा ट्रक आखण्डनगर थानाक्षेत्र के निकट दुर्घटना का हुआ शिकार।रात्रि में चालक के अनुसार आगे जा रही गाड़ी द्वारा ब्रेक लगाने पर अचानक से उसे ब्रेक लगाना पड़ा लेकिन चावल भरा होने के कारण भार अधिक होने से ट्रक अनियंत्रित हो गया।और एमबीसीबीमें जाकर घुस गई जिससे उसका अगला टायर भ्रष्ट हो गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई । चालक व अन्य लोग जो बैठे थे कोई चोट नहीं है ।बताया जाता है कि लगभग 100 मीटर तक एमबीसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.