- Advertisement -

सुलतानपुर-विधायक ताहिर ने इसौली वासियों को दी‌ पांच श्मशान घाट और हाईमास्ट की सौगात।

0 88

विधायक ताहिर ने इसौली वासियों को दी‌ पांच श्मशान घाट और हाईमास्ट की सौगात

सुल्तानपुर : इसौली विधायक ताहिर खान ने अपने क्षेत्र वासियों के लिए पांच श्मशान घाट की सौगात दी है। दुबेपुर, कुड़वार, बल्दीराय धनपतगंज समेत कूरेभार विकासखंड में श्मशान घाट स्थापित किए जाएंगे। बहरमपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीव मिश्र उर्फ मोंटी मिश्रा के आवाहन पर मंदिर के सामने हाई मार्क्स लाइट और एक‌ श्मशान घाट की सौगात दी है। रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को अनुपालन करने का निर्देश दिया है। विधायक ने पत्र जारी करते हुए जल्द से जल्द इस सौगात को धरातल पर उतरने के लिए डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला को हिदायत दी।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-सीएमओ के सख्ती के चलते लापरवाह कर्मियों में हड़कंप,कई आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पड़े थे ताले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.