- Advertisement -

यूपी में आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में बल्दीराय तहसील को मिला प्रथम रैंक।

0 92

सुल्तानपुर- आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में बल्दीराय तहसील को प्रदेश में प्रथम रैंक।मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायतों के निस्तारण की फरवरी माह की रैंकिग जारी की गई है। इसमें जनपद सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।बल्दीराय तहसील के साथ ही चार तहसील लंभुआ तहसील को प्रदेश में 214 रैंक, कादीपुर तहसील को 214 रैंक,जयसिंहपुर तहसील को 276 रैंक व सदर तहसील को 329 रैंक जनशिकायतों के निस्तारण में मिली है।

- Advertisement -

सुलतानपुर। तीन वर्षीय मासूम को हबस का शिकार बनाने व उसकी हत्या के मामले में बीस साल की मिली सजा, बस में मिली थी लाश

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.