सुलतानपुर-आखिर क्यों पिकअप जीप में हो गई महिला की डिलेवरी।
घण्टो लगाया 102, नही मिली एम्बुलेंस
पिकअप जीप में हुई डिलेवरी
(सुल्तानपुर) अब प्रसूता को एम्बुलेंस नही मिल रही है।घण्टो 102,108 मिलाया गया लेकिन एम्बुलेंस सेवा नही मिली।प्रसूता कोमल गुप्ता पत्नी राहुल गुप्ता ग्राम छतौना मजबूरी में पिकअप से अस्पताल भेजी गई।लेकिन बच्चे का जन्म वाहन में ही हो गया। पता चला है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर जच्चा बच्चा स्वस्थ है।
सुलतानपुर-हर व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाओं को लाभ।