- Advertisement -

सुलतानपुर-आगामी त्योहारों को देखते हुए जनपद के सभी सर्किलों/थानों में की गयी पीस कमेटी की मीटिंग तथा पैदल गस्त।

0 48

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद के सभी सर्किलों/थानों में की गयी पीस कमेटी की मीटिंग तथा पैदल गस्त।

आज दिनाँक- पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने- अपने सर्किल क्षेत्र में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि , रमजान , होली के सम्बन्ध में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी सभी प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम के सम्भ्रान्त व्यक्तियों , ग्राम प्रधानों , मौलवी , पुजारियो को प्रशासन द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशो से अवगत कराया गया ।

- Advertisement -

 थाना मोतिगरपुर, थाना कोतवाली नगर चौकी शास्त्रीनगर, थाना धनपतगंज में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी।
 पुलिस बल द्वारा दंगानियंत्रण उपकरणों के साथ स्वयं का बचाव करते हुये भीड को तितर – बितर करनें का अभ्यास कराया गया।
 आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनता में शान्ति व सुरक्षा का अहसास कराने हेतु संवेदनशील स्थानों व मार्गों पर क्षेत्राधिकारी लम्भुआ , क्षेत्राधिकारी बल्दीराय द्वारा पुलिस बल के साथ पैदलगस्त किया गया ।
 थाना अखण्डनगर द्वारा मोटरसाइकिल से मार्च निकाला गया। थाना चाँदा , थाना गोसाईगंज , थाना बल्दीराय द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

- Advertisement -

[ प्रेस नोट- संख्या-54
दिनांक 03.03.2024
जनपद- सुलतानपुर

          *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय बल्दीराय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तारी के परिपेक्ष में आज दिनांक 03.03.2024 को थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजकुमार सरोज पुत्र साहबदीन उम्र करीब 38 वर्ष नि0ग्राम लोहरिया मजरा सैनी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को एक अदद नाजायज देशी तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिफ्तार किया गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया है ।*    

गिरफ्तारी विवरण:-अभियुक्त राजकुमार सरोज पुत्र साहबदीन उम्र करीब 38 वर्ष नि0ग्राम लोहरिया मजरा सैनी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
बरामदमदगी:- एक अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी का स्थान व समय:- नाला पुलिया सैनी चौराहा समय 12.45 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
2. हे0कां0 कुनाल गौतम थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर

सुलतानपुर-लूट व अपहरण में अयोध्या पुलिस ने ताज ट्रेवल्स के मालिक ताज व संजय सिंह को दबोचा, भेजा जेल

Leave A Reply

Your email address will not be published.