- Advertisement -

सुलतानपुर-खेल का मैदान ही एकमात्र स्थान जहाँ नहीं पूँछा जाता धर्म -वरुण मिश्र

0 73

खेल का मैदान ही एकमात्र स्थान जहाँ नहीं पूँछा जाता धर्म : वरुण मिश्र

आज के नफरत भरे माहौल में खेल का मैदान ही वो स्थान बचा है जहां जाति और धर्म नहीं पूछा जाता ये बातें कांग्रेस नेता और नगरपालिका के पूर्व प्रत्याशी वरुण मिश्र ने कहीं वे नगरपालिका क्षेत्र के लाला का पुरवा में वार्ड के युवाओ द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे थे यहां उन्होंने वर्तमान समय की गंभीर समस्या जातिवाद और धर्मवाद से दूर रहने की अपील की उन्होंने कहा कि जब समाज के सभी लोग एकजुट रहेंगे तभी हिंदुस्तान का भला हो सकता है यहां खेले गए फाइनल मैच के मुकाबले में शादाब इलेवन ने इमरान इलेवन को 18 रनों से पराजित किया पहले बल्लेबाजी करते हुए शादाब इलेवन ने निर्धारित 12 ओवरों में 45 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इमरान इलेवन की पूरी टीम 27 रनों पर ही सिमट गई शादाब इलेवन के छोटू को मैन ऑफ दी मैच औरटूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी सीरीज का भी खिताब दिया गया।

- Advertisement -

- Advertisement -

समापन समारोह में नारायणपुर के सभासद अखिलेश मिश्र, सभासद लाला का पुरवा मोहम्मद अहमद ,सभासद पल्टन बाजार मोहम्मद जाहिद गुड्डू, सभासद पयागीपुर गिरीश मिश्र,कबीर अहमद, शेरू भाई समेत सैकड़ो की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।टूर्नामेंट के आयोजक शाहरुख अहमद ने आये हुए सभी दर्शकों और अतिथियों का आभार ब्यक्त किया।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे बैनर पोस्टर के साथ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.