सुलतानपुर-निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने को लेकर ‘‘संकल्प की सिद्धि‘‘ कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण देखा।
निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने हेतु ‘‘संकल्प की सिद्धि‘‘ कार्यक्रम का मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।
सुलतानपुर 07 मार्च/मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उ0प्र0 द्वारा अपरान्ह में इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ से उत्तर प्रदेश में कृषकों के हित में निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने हेतु ‘‘संकल्प की सिद्धि‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सदानंद चैधरी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत सहित कई अन्य कृषकों की उपस्थिति देखा व सुना गया। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभांवित किसान भाईयों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुलतानपुर-डिप्टी कमिश्नर के निरीक्षण में सब रहा ठीकठाक, अभिलेखागार में ठीक करने का दिया गया निर्देश।