- Advertisement -

सुलतानपुर-नूर शहीद क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का हुआ समापन।

0 138

नूर शहीद क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का हुआ समापन

हामिद एलेवन की टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बल्दीराय क्षेत्र के नंदौली गांव के मैदान में चल रही बाबा नूर शहीद क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में हामिद एलेवन की टीम ने चकौंदी टीम को 97 रनों से शिकस्त दी। 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में चकौंदी की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हामिद एलेवन के बल्लेबाजों ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में उतरी चकौंदी टीम 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह हामिद एलेवन ने 97 रनों से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख धनपतगंज यशभद्र सिंह मोनू व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शोएब मुस्तफ़ा,इंजीनियर निहाल अहमद ने हामिद एलेवन टीम के कप्तान मोहम्मद हामिद को 25 हजार व उप विजेता टीम चकौंदी अन्ना के कप्तान को 15 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में प्लयेर ऑफ द मैच अफजल अहमद और प्लेयर ऑफ द सीरीज नूर आलम रहे। अंपायर की भूमिका मोहम्मद शफीक व लाल मोहम्मद ने निभाई। आयोजक बब्बू ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में करीब 25 टीमों ने प्रतिभाग किया था।

- Advertisement -

इस मौके पर शिवम श्रीवास्तव,डॉक्टर सादाब मुस्तफ़ा,डॉ नोमान,मोहम्मद सलीम,कोटेदार अकरम खान,जमील अहमद,एजाज अहमद,असगर,फैसल,गुलाब,नूर आलम,शानू,शकील,कादिर, सुफ़ियान,डॉ अफसर, डॉ अकबर,तब्बू,तनवीर आलम,बीडीसी मोनू,हाफिज अनवार,फैयाज,इंद्रजीत, डॉ शकील,लल्लू,दानिश, बबलू,ठेकेदार रईस, बब्बू, पप्पू,इदरीश,एहरार,अकील,मास्टर समीम,चांद,मुन्ना, इकलाख अहमद, हासिम,कैस, जियाउर्रहमान, हसनैन,जुनैद,असलम खान, फजल खान आदि मौजूद रहे।

सुलतानपुर पुलिस ने शारदा सहायक खंड 16 बघौना गांव के समीप एक व्यक्ति को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.