- Advertisement -

सुलतानपुर-लावारिस में मिली अज्ञात शिशु (बालिका), राजकीय बाल शिशु गृह में हुई संरक्षित।

0 86

लावारिस अज्ञात शिशु (बालिका), राजकीय बाल शिशु गृह, प्राग नारायण रोड, लखनऊ में है संरक्षित।

सुलतानपुर 29 फरवरी/जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि 20.12.2023 को जिला अस्पताल, थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर में एक लावारिस आज्ञात शिशु (बालिका) पायी गयी, जो वर्तमान में संरक्षण के दृष्टिगत राजकीय बाल गृह शिशु, प्राग नारायण रोड लखनऊ में संरक्षित है। यदि उक्त बालिका का कोई जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक है, तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के अन्दर बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर/जिला प्रोबेशन कार्यालय, विकास भवन सुलतानपुर अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय, विकास भवन सुलतानपुर में उपस्थित होकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।

- Advertisement -

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर-विकास भवन में विधायक-जिलाध्यक्ष ने एक्सईएन सिटी को‌ लगाई लताड़, दिखाई सत्ता की हनक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.