सुलतानपुर-विकास भवन में विधायक-जिलाध्यक्ष ने एक्सईएन सिटी को लगाई लताड़, दिखाई सत्ता की हनक।
बीजेपी जिलाध्यक्ष के हास्पिटल की बिजली काटने की पहल पर भगवा फटकार
विकास भवन में विधायक-जिलाध्यक्ष ने एक्सईएन सिटी को लगाई लताड़, दिखाई सत्ता की हनक
सुल्तानपुर : बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा के अस्पताल की बिजली काटने की पहल काफी भारी पड़ गई। विकास भवन में बैठक के दौरान जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय और जिला अध्यक्ष सामूहिक रूप से भड़क गए। बताया जा रहा है कि गोमती हॉस्पिटल की लगभग 1 लाख रुपए की बकादारी के चलते अवर अभियंता टीम के साथ बीते दिनों लाइन काटने पहुंच गए थे। जिसे लेकर जिला अध्यक्ष ने खेमेबंदी की और विधायक के साथ मिलकर अधिशासी अभियंता सिटी को सत्ता पक्ष की भरपूर हनक दिखाई। मामला विकास भवन की बैठक के दौरान कौतूहल का विषय बना रहा। आखिरकार अधिशासी अभियंता सिटी ने सत्ताधारियों से माफी मांगी और दोबारा ऐसी गलती नहीं होने की बात बिजली विभाग के इंजीनियरों की तरफ से कही गई। यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
[ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व प्रगति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
सुलतानपुर 29 फरवरी/ मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व पात्र लाभार्थियों की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत उषा सिंह, पूर्व मंत्री/मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, मा0 विधायक सदर जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, सुभाषपा जिला अध्यक्ष सतीश मिश्रा, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी राजेश निषाद, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में कृषि, सिंचाई एवं जलापूर्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, ग्राम्य विकास, ऊर्जा विभाग, नगर विकास, पंचायतीराज, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, उ0प्र0 नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यू0पी0) सहित अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी और उसके प्रगति के बारे में मा0 जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
मा0 विधायक सुलतानपुर द्वारा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित जनपद के पात्र लाभार्थियों की सूची को उपलब्ध कराने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक पात्र लाभार्थियों की सूची सभी मा0 जनप्रतिनिधियों के समक्ष नहीं होगी, कैसे पता किया जायेगा कि योजनाओं का लाभ किनको मिला किनको नहीं? मा0 विधायक सदर जयसिंहपुर द्वारा उप निदेशक कृषि को विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सभी विभाग विधानसभावार व ब्लाकवार लाभार्थियों की सूची हम सभी को उपलब्ध करा दिया जाय। मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकास विभागों में संचालित योजनाओं की जनपद स्तरीय कार्यशाला में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चैधरी, उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुलतानपुर-सड़क निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन,बनेगी सीसी रोड