- Advertisement -

सुलतानपुर-विधायक इसौली ताहिर बोले, सड़कों के जाल से इसौली का‌ होगा विकास

0 105

पीएम मोदी ने वर्चुअल बटन दबाकर 99 करोड़ की 25 सड़कों का किया लोकार्पण

विधायक इसौली ताहिर बोले, सड़कों के जाल से इसौली का‌ होगा विकास

- Advertisement -

- Advertisement -

   सुलतानपुर 10 मार्च/जनपद की पांचों विधानसभाओं में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत बनी 9916.82 लाख रुपए की लागत से 149.640 किलोमीटर सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण आजमगढ़ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिले को सड़कों की सौगात दी। उक्त के क्रम विकास खंड कुड़वार के ग्राम पंचायत भण्डरा परसरामपुर में आयोजित जनपद स्तरीय लोकार्पण कार्यक्रम में  विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बटन दबाकर सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने अपने सम्बोधन कहा कि  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का मान सम्मान विश्व स्तर पर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने लोगों को संबोधित करते कहा कि क्षेत्र प्रदेश और देश का विकास तेज गति से हो रहा है।  विधायक इसौली  ताहिर खान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसौली विधानसभा में भदहरा से प्रतापपुर 7.200 किलोमीटर ₹447.5,रंकेडीह से घुसियरिया 5.225 किलोमीटर ₹377.17 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण हुआ है। 

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विजय चंद्रा, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, वेद प्रकाश कश्यप, गोकुल यादव, अधिशासी अभियंता जेई कृष्ण कुमार मिश्र, आलोक कुमार सिंह, राधेश्याम यादव, मनीष, हिमांशु पाण्डेय, भंडरा ग्राम प प्रधान सतई राम, ग्राम विकास अधिकारी संतोष पाल आदि उपस्थित रहे।

सुलतानपुर पुलिस ने शारदा सहायक खंड 16 बघौना गांव के समीप एक व्यक्ति को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.