- Advertisement -

सुलतानपुर-सड़क निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन,बनेगी सीसी रोड

0 138

सड़क निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन

34 लाख 21 हजार की लागत से बनेगी सीसी रोड

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- इसौली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने अपनी विधान सभा क्षेत्र के डड़वा मजरे सादुल्लापुर गांव में 34 लाख 21 हजार रुपये से बनने वाली सीसी सड़क का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।इसौली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत को लेकर लगातार सुधार का क्रम जारी है। गुरुवार को विधायक ने त्वरित आर्थिक विकास योजना अंतर्गत विकास खंड बल्दीराय के डड़वा सादुल्लापुर गांव में प्रदीप कुमार यादव के घर के पास से प्राथमिक विद्यालय छतौना डड़वा होते हुए शिवलाल रैदास के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने लोगों से कहा कि सड़क के माध्यम से गांव व कस्बों में विकास पहुंच रहा है। क्षेत्र को विकसित करना है। इसके लिए जरूरी है कि सड़क का निर्माण हो।इस दौरान मौजूद रहे अधिकारियों व कर्मचारियों से विधायक ने कहा कि वह सड़क निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। कहीं पर कोई दोषी मिला तो कार्रवाई तय है।इस मौके पर इसौली विधानसभा अध्यक्ष स्वामी नाथ यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश कनौजिया,उमाकांत यादव,ब्लाक अध्यक्ष बृजेश यादव,जेई जितेंद्र मोहन शर्मा,साबिर अली,प्रधान कमाल खान,पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार यादव,पूर्व प्रधान मोहम्मद सरवर,बीडीसी तनवीर आलम,जगन्नाथ यादव,हरि शंकर पाठक,श्रीराम वर्मा,देवी प्रसाद वर्मा,ह्रदय राम यादव,बद्रीनाथ यादव, राम नारायण यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

जनपद सुलतानपुर में आधुनिक उपकरणों से लैस पहला साइबर थाना खुला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.