सुलतानपुर-सीडीओ अंकुर कौशिक ने आदेश किया जारी,लम्भुआ , कादीपुर व मोतिगरपुर बीडीओ को मिला अतिरिक्त प्रभार।
लम्भुआ , कादीपुर व मोतिगरपुर बीडीओ को मिला अतिरिक्त प्रभार सीडीओ ने आदेश किया जारी
सुलतानपुर: सीडीओ अंकुर कौशिक ने जिलाधिकारी के अनुमोदन पर आज 07मार्च को पंकज कुमार गौतम, खण्ड विकास अधिकारी, लम्भुआ को अग्रिम आदेश तक जनपद स्तर पर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से सम्बद्ध करते हुये और विकास खण्ड लम्भुआ के खन्ड विकास अधिकारी पद का अतिरिक्त प्रभार ज्ञानेन्द्र मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी, कादीपुर को प्रदान किया जाता है तथा विकास खण्ड कूरेभार के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार श्री महेश चन्द्र त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी, मोतिगरपुर को दिया जाता है। सीडीओ ने संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चार्ज प्राप्त कर प्रभार प्रमाण पत्र की एक प्रति अधोहस्ताक्षरी के अवलोकनार्थ प्रस्तुत करें, अतिरिक्त प्रभार हेतु किसी प्रकार का वेतन भत्ता आदि देय नही होगा। सीडीओ ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया है
सुलतानपुर-डिप्टी कमिश्नर के निरीक्षण में सब रहा ठीकठाक, अभिलेखागार में ठीक करने का दिया गया निर्देश।