- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-आशा हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के बैनर तले आशा बहूओं ने सौपा ज्ञापन।

0 74

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-आशा हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के बैनर तले आशा बहूओं ने दिया सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को ज्ञापन। आशाओं को 18,000 मानदेय देने, सामान्य कर्मचारियों की तरह आशाओं को जीवन बीमा का लाभ देने, आयुष्मान कार्ड बनाने में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है उन्हें अतिरिक्त भुगतान देने, हर ग्राम सभा में आशा आवास बनाए जाने, काम का समय निर्धारित करने एवं संगिनी के भ्रमण क्षेत्र के लिए स्कूटी वाहन प्रदान किए जाने का उठाया मुद्दा। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आशा बहूओं ने मांगों से संबंधित शासन से बुलंद की आवाज। दर्जनों की संख्या में आशा बहूओं ने किया प्रदर्शन।

- Advertisement -

- Advertisement -

अपनी मांगों को लेकर आशा वर्करों ने भरी हुंकार, पीएम को संबोधित अपनी मांगों का सौपा ज्ञापन।

खबर सुलतानपुर जनपद से है जहां आशा हेल्थ वर्कश एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय अध्यक्ष की अगुवाई में सभी आशा कार्यकत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौपा गया,जिलाधिकारी कार्यालय पर एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ल द्वारा संगठन के ज्ञापन लिया गया। इस ज्ञापन की प्रमुख मांगो में,1- 18000 मासिक मानदेय किया जाय।,2- आशाओं को स्थायी किया जाय।3- आशाओं के क्षेत्र में एक आशा आवास बनवाया जाय।4- काम का समय सीमित किया जाय। नम्बर 5- 4 साल से आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर आशा का भुगतान कराया जाय।,6- सभी कर्मचारियों की तरह आशाओं का जीवन बीमा किया जाय।
7- आशा संगिनी को क्षेत्र भ्रमण के लिए इलेक्ट्रानिक स्कूटी दिया जाय। समेत तमाम मुद्दों को लेकर संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.