- Advertisement -

सुलतानपुर-सुपर मार्केट में प्रिशा मोबाइल एक्सेसीरीज का चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल ने फीता काट कर किया उद्घाटन।

0 54

सुलतानपुर शहर के सुपर मार्केट में प्रिशा मोबाइल एक्सेसीरीज का आज उद्घाटन नगरपालिका के चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल ने फीता काट कर किया।,इस दुकान के प्रोप्राइटर सत्यम शुक्ल ने प्रिशा मोबाइल एक्सेसीरीज खोलने की खुशी जाहिर की साथ ही कहा कि हमारे यहाँ सभी कम्पनियों के मोबाइल की एक्सेसरीज थोक रेट पर उपलब्ध है।बोट, वन प्लस,रियलमी,फायर बोल्ट,नोइस आदि सभी कम्पनियों के एक्सेसीरीज यहाँ उचित दामों पर उपलब्ध है।

- Advertisement -

- Advertisement -

साथ ही बैक कवर,फ्लिप कवर,मेमोरी कार्ड,चार्जर,मोबाईल फोन में लगने वाले ग्लास भी उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। दुकान के उद्घाटन के दौरान आ रहे अतिथियों का स्वागत सचिन शुक्ल ने किया।

सुलतानपुर-दिव्यांग व्यक्ति ने जबरियन जमीन कब्जा करने व दबंगई करने का भाजपा नेत्री पर लगाया आरोप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.