परिवार की खुशियां बदली मातम में, यूपीएससी में सफल युवक की नदी के किनारे मिला शव।
मथुरा-यूपीएससी में सफल अभ्यर्थी का यमुना नदी के किनारे मिला शव,परिवार की खुशियां बदली मातम में हत्या की आशंका
मथुरा में यूपीएससी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी का मंगलवार को यमुना किनारे शव मिला। देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा के मंगलवार को जारी परिणाम में 710वीं रैंक लाने वाले अभ्यर्थी सत्यम निवासी मगोर्रा के परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।
परिणाम आने से पूर्व सुबह उसका शव वृंदावन के चीरघाट के पास यमुना में उतराता हुआ मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला हत्या, आत्महत्या व हादसे की त्रिकोणीय गुत्थी में उलझा हुआ है।
वाकया मंगलवार सुबह सात बजे करीब का है। नाविक राजेंद्र निषाद अपनी नाव लेकर यमुना में गया था। चीरघाट के पास उसकी नाव से यमुना में उतराता हुआ शव टकराया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया।
सुलतानपुर- जिला न्यायालय से कई न्यायिक अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, बुके व स्मृति चिन्ह दे कर हुई विदाई।