- Advertisement -

सुलतानपुर-गठबंधन प्रत्याशी भीम निषाद वा विधायक ताहिर खान ने इसौली विधान सभा में किया जनसंपर्क।

0 253

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

गठबंधन प्रत्याशी भीम निषाद वा विधायक ताहिर खान ने इसौली विधान सभा में किया जनसंपर्क और चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, भीम ने लोगो को बताया पीडीए का महत्त्व। पिछड़ा ,दलित अल्पसंख्यक,अति निर्धन अगड़े पिछड़े हर वर्ग समाज के मतदाताओं को किया एकजुट करने का प्रयास। इसौली विधायक ताहिर खान ने कहा जैसे मैं विधान सभा में आवाज उठा कर क्षेत्र के मुद्दों को ज़ोर शोर से उठाने का करता हूं काम।भीम निषाद भी जीत के बाद पूरे जनपद की समस्याओं को लेकर उठायेंगे मुद्दा,करेंगे चौमुखी विकास।

- Advertisement -

- Advertisement -

मौके पर मुख्य रूप से विधान सभा अध्यक्ष स्वामी नाथ,श्री राम निषाद ,रजनीश,रिंकू प्रधान, बृजेश ब्लॉक अध्यक्ष, रीता निषाद, जिला निषाद, सोनू सलमान गनी खाना,आफाक अहमद देवनारायण,रमाकांत निषाद,रमाकांत निषाद,राकेश निषाद,दुर्गा निषाद उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.