सुलतानपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति एवं केन्द्रीय विद्यालय अमहट का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लो0स0सा0निर्वा0-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत कृषि उत्पादन मण्डी समिति एवं केन्द्रीय विद्यालय अमहट का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
सुलतानपुर 25 अप्रैल/लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, ज्वांइट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति एवं केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर में पोलिंग पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल पर स्थानों का चिन्हांकन, वैरीकेटिंग, पार्किंग, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि समस्त तैयारियों के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण चन्द्र, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/एआरओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपरोक्त स्थलों का गहनता से निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 को स्ट्रांग रूम, वैरीकेटिंग, जाली आदि लगाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, ईवीएम कमीशनिंग आदि सभी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने एआरटीओ नन्द कुमार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय प्रयुक्त होने वाले वाहनों में सभी के लिये पर्याप्त शीट की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था के सम्बन्ध में स्थलों का चिन्हांकन पहले से कर लेने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/एआरओ, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, एस.एन. तिवारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी/प्रभारी (भारी वाहन) नन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुलतानपुर-पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त सर्किल/थाने व कार्यालयों के साथ गोष्ठी का किया गया आयोजन।