- Advertisement -

सुलतानपुर-पैराओलंपिक 2024 के लिए रोइंग इवेंट में इंडिया का कोटा फिक्स

0 170

पैराओलंपिक 2024 के लिए रोइंग इवेंट में इंडिया का कोटा फिक्स

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर। पेरिस में होने वाले पैराओलंपिक 2024 के लिए रोइंग इवेंट में इंडिया को कोटा दिलाने के लिए अपने जिले के मोहम्मद आजाद व उनकी पैरा टीम को बहुत बधाई। मुझे भी गर्व है कि लगभग 12 साल पूर्व हमने ही पहली खबर आजाद पर लिखी थी, तब आजाद अनजाना चेहरा थे,बाद में एशियाड 2014 में उन्होंने कांस्य पदक जीता।इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व तीनों सेनाओं के अध्यक्ष ने उन्हें सम्मानित किया।आज भारतीय सेना में सूबेदार मोहम्मद आजाद अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच, अंपायर की भूमिका में हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.