- Advertisement -

सुलतानपुर-प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कसौधन ने किया राजकीय गेहूं क्रय केंद्र का उद्घाटन।

0 109

प्रधान प्रतिनिधि ने किया राजकीय गेहूं क्रय केंद्र का उद्घाटन।

➡️कूरेभार सुलतानपुर।⬅️ राष्ट्रीय राज मार्ग 330 पर स्थित कस्बा कूरेभार के अयोध्या मार्ग पर राजकीय गेहूं क्रय केंद्र कूरेभार द्वितीय का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कसौधन ने आज किया उद्घाटन। गेहूं क्रय केंद्र पर मौजूद अन्नदाताओ को माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कूरेभार ग्राम प्रधान गीता कसौधन पत्नी/प्रतिनिधि सुरेश कसौधन ने कहा की क्षेत्र के किसानों को अपने अनाज का सही मूल्य सरकार की योजना अनुसार निर्धारित अन्न का मूल्य समय से किसानों के बैंक खाते में पहुंच जाएगी, जिससे किसानों को कोई परेशानी नही उठानी पड़ेगी।

- Advertisement -

- Advertisement -

इस दौरान एमआई मानवेंद्र चौधरी, विपरण सहायक राम सुंदर सिंह, रहे मौजूद। वही क्रय केंद्र पर पहले दिन ग्राम पीपरगांव किसान कृष्ण कुमार सिंह, ढेसरुवा राजेश कुमार का अनाज का किया गया तौल। इस बावत दौरान एमआई मानवेंद्र चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य 2275 प्रति कुंतल रखा गया है। यह गेहूं खरीद का कार्य एक मार्च से 15 जून तक के लिए निर्धारित किया गया है।

सुलतानपुर जनपद में हुए चर्चित डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड में जमानत पर चल रहे विजय नारायण सिंह की हुई हत्या,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.