- Advertisement -

सुलतानपुर- मुठभेड़ में मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार,विजय नारायण हत्याकांड में कौन कौन है अभियुक्त हैं अभी बचे,देखे FIR की रिपोर्ट।

0 340

खबर सुलतानपुर से है जहां रविवार की शाम हुए विजय नारायण हत्याकांड में पुलिस को 48 घंटे के अंदर बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बताते चलें कि इस हत्याकांड में शिकायत कर्ता सतीश नारायण सिंह द्वारा कोतवाली नगर सुलतानपुर में तहरीर दी गई जिसपर एफआईआर दर्ज हुई।

- Advertisement -

- Advertisement -

विजयनारायण हत्याकांड में कौन है अभियुक्त, क्या है FIR में, आज मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,देखे पूरी रिपोर्ट

शिकायत कर्ता ने तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आज दिनांक 07.04.24 को लगभग 10 बजे सुबह मे दीपक मिश्रा सुत स्व० अवध नरायण मिश्रा निवासी पयागीपुर एवं ज्यत मिश्रा सुत दीप नारायण मिश्रा निवासी कस्बा (पांचोपीरन) ने काल क्रान्फेसिंग करके मेरे भाई विजय नारायण सिंह को बुलाया जो समय लगभग 1.00 बजे दोपहर मे दिनेश कुमार (बब्लू) एवं विनय तिवारी के साथ पल्लवी होटल (दरियापुर) पहुंचे। दीपक मिश्रा ने शाम को लगभग 7.00 बजे साजिशन अजय सिंह (सिलावर) सुत कमला प्रसाद सिंह निवासी लोड़वा हरिनाथपुर महरूआ अम्बेडकर नगर एवं 2-3 अजात को फोन कर के बुलाया अजय सिंह सिलावर एवं 2-3 अज्ञात लोगो ने कुछ देर बाद घटनास्थल पर पिस्टलो से आते ही जान से मारने की नियत से ताबड तोड़ गोलिया चलानी शुरू कर दिये जिसमें विजय नारायण एवं अनुज शर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गये तत्काल मोनू सिह (धम्मौर) ने अपनी गाड़ी से विजय नारायण सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया जहा पर उनकी मृत्यु हो गयी घटना वक्त बृजेश नारायण सिंह निवासी नारायण पुर (वार्ड नं002) एवं ध्रुव सेन सिंह (लोहरामऊ) पल्लवी होटल के सामने सड़क के दूसरे पटरी पर आपस मे बात कर रहे थे और इस घटना को सामने से देखा है तथा घटनास्थल पर उपस्थित दिनेश कुमार उर्फ बब्लू एवं अन्य उपस्थित लोगो ने भी घटना को देखा है स्व० डा० घनश्याम तिवारी की पत्नी निशा तिवारी और उसका भाई (जो पल्लवी होटल मे कार्य करता है) एवं उसका दूसरा भाई प्रयागराज मे रहकर मेडिकल सम्बन्धी कार्य करता है मेरे भाई को जान से मरवाने की बात करते रहते थे एवं साजिश मे लिप्त रहते थे दीपक मिश्रा ज्यन्त मिश्रा, निशा तिवारी, डा० घनश्याम के भाई ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर साजिशन अजय सिंह (सिलावर) सुत कमला प्रसाद सिंह एवं दो तीन अजात शूटरो द्वारा विजय नारायण सिंह को गोली मार कर हत्या करवा दी साजिश कर्ताओ की पहचान होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से की जा सकती है अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मेरे भाई को षड़यंत्र के तहत मारागया है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे।

फिलहाल इसी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा गठित पुलिस टीम को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी। 48 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी अजय सिंह को कोतवाली नगर और बंधुआकला पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी हैं।जिसका राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी हैं। साथ ही अभियुक्त के पास से बिना नंबर की बाइक व पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की है । इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.