सुल्तानपुर- आरपीएफ का सराहनीय कार्य,छुटा मोबाइल बरामद,दी सूचना।
आरपीएफ का सराहनीय कदम सुल्तानपुर
बलिया के रसडा निवासी अंकित जायसवाल का मोबाइल 10 अप्रैल को रेलवे स्टेशन की एक दुकान पर छूट गया था, अंकित की सूचना पर सिपाही चन्द्रिका शर्मा ने मोबाइल बरामद कर उन्हें सूचना दी। सोमवार को इंस्पेक्टर मनोज कुमार की मौजूदगी में अंकित को मोबाइल लौटाया गया। यात्री ने
आरपीएफ की सराहना की है।