सुल्तानपुर-एडीएम एफआर की बड़ी कार्यवाही, चार लोग हुए जिलाबदर।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-एडीएम एफआर एस सुधाकरण की बड़ी कार्यवाही। गुंडा अधिनियम अनियंत्रण के तहत 4 लोग जिलाबदर। अखंडनगर के कुंद्रा भैरोपुर निवासी विपिन सैनी और चंद्रशेखर जिलाबदर।अखंडनगर के बडगांव निवासी राहुल तिवारी और प्रमोद तिवारी भी जिलाबदर। एडीएम की कार्यवाही से बदमाशों में मचा हड़कंप।
सुलतानपुर- जिला न्यायालय से कई न्यायिक अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, बुके व स्मृति चिन्ह दे कर हुई विदाई।