- Advertisement -

सुलतानपुर-उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट एवं नव नियुक्त उड़नदस्ता (पुलिस टीम) का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

0 191

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(मतदान कार्मिक) की अध्यक्षता में लो0स0सा0निर्वा0 स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नव नियुक्त उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट एवं नव नियुक्त उड़नदस्ता (पुलिस टीम) का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

- Advertisement -

- Advertisement -

   सुलतानपुर 23 अप्रैल/मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(मतदान कार्मिक) अंकुर कौशिक की अध्यक्षता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी(नि0व्य0अनु0) अरविन्द कुमार सिंह की उपस्थिति में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नव नियुक्त उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट एवं नव नियुक्त उड़नदस्ता (पुलिस टीम) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

उक्त प्रशिक्षण में नव नियुक्त उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट एवं नव नियुक्त उड़नदस्ता (पुलिस टीम) के दायित्वों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जब भी किसी के द्वारा या किसी के माध्यम से नकद रूपये, शराब या अन्य किसी वस्तु के वितरण से सम्बन्धित कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उक्त टीम तुरन्त उस स्थान पर पहुँच जायेगी तथा आवश्यक साक्ष्य एकत्र करेगी। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा ईएसएमएस के सम्बन्ध में प्रभारी उड़नदस्ता टीम को विस्तृत रूप प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) पोर्टल पर कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सपा खेमे में सब कुछ ठीक तो गुटबाजी क्यों हैं हाबी,क्यों विधायक का हुआ पेट खराब, देखे प्रेस रिब्यू ,सिर्फ अवधी तक पर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.