- Advertisement -

सुलतानपुर- “क्या करें, क्या न करें” एम.सी.सी. गाइड लाइन बुकलेट, पीठासीन अधिकारी से सम्बन्धित बुकलेट का अनिवार्य रूप से करें अध्ययन-जिला निर्वाचन अधिकारी।

4 149

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लो0स0सा0निर्वा0-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट /एआरओ द्वारा की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट हैण्डबुक, चेकलिस्ट ‘क्या करें, क्या न करें‘ एम.सी.सी. गाइड लाइन बुकलेट, पीठासीन अधिकारी से सम्बन्धित बुकलेट का अनिवार्य रूप से करें अध्ययन-जिला निर्वाचन अधिकारी।

- Advertisement -

- Advertisement -

          सुलतानपुर 10 अप्रैल/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (मतदान कार्मिक) अंकुर कौशिक व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु 191-कादीपुर (अ0जा0) एसडीएम/एआरओ, तहसीलदार, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मतदान केन्द्र पर ए0एम0एफ0 सुनिश्चित करना, मतदान केन्द्र का रूटचार्ट तथा पोलिंग पार्टी के लिये वाहनों की संख्या, कम्यूनिकेशन प्लान, वल्न्रेबिलिटी मैपिंग, एरिया डामिनेशन तथा कान्फिडेन्स बिल्डिंग मेजर्स, पोस्टल बैलेट से सम्बन्धित कार्य, बी0एल0ओ0 का अनुश्रवण, वोटिंग परसेन्टेज की सूचना का प्रेषण, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट परिवहन प्रोटोकाल, मॉक पोल तथा एक्चुअल पोल के दौरान परिवर्तन सम्बन्धी प्रोटोकाल, पोलिंग पार्टी से सम्बन्धित सामग्री, प्रपत्रों की जानकारी, पी-1 व पोल डे के दिन समस्याओं का निवारण ससमय व सटीकता से कैसे हो, के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी(प्रशा0) गौरव शुक्ला द्वारा लो0स0सा0निर्वा0 के सम्बन्ध में विभिन्न विषयों पर बिन्दुवार विस्तृत रूप से चर्चा कर सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें।  
           जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा बैठक में सभी सम्बन्धित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके उत्तरदायित्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। अधिकांश जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम/एआरओ शिव प्रसाद को निर्देशित किया कि पुनः सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहसील स्तर पर बैठक कर लें। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट राजनाथ, मयंक रंजन से रूटचार्ट, इन्द्रजीत वर्मा व विनोद कुमार से कम्युनिकेशन प्लान, फार्म-12डी की प्रक्रिया आदि के बारे में पूछा गया। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि कम्युनिकेशन प्लान के अन्तर्गत ग्राम प्रधान, बीएलओ, ग्राम पंचायत अधिकारी, सेक्रेटरी, आशा, लेखपाल आदि सम्बन्धित के मोबाइल नम्बर/सम्पर्क नम्बर अपने पास रखने होंगे। 
        जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि आप सभी अपने अन्तर्गत आने वाले बूथों का निरीक्षण व रूट प्लान का अध्ययन कर लें। उन्होंने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि आप सब अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन सावधानी पूर्वक करें। उन्होंने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि आप अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी पोलिंग पार्टियों का मोबाइल नम्बर अपने पास रखें या व्हाट्सएप ग्रुप बना लें। इससे आप सभी को बहुत आसानी होगी।    
     उन्होंने सभी को सख्त निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से सम्बन्धित हैण्डबुक, चेकलिस्ट ‘क्या करें, क्या न करें‘ एम.सी.सी. गाइड लाइन बुकलेट, पीठासीन अधिकारी से सम्बन्धित बुकलेट आदि का अध्ययन सावधानी पूर्वक समय से कर लें। उन्होंने कई सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके क्षेत्र में पड़ने वाले संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या, फार्म-12डी, पोस्टल बैलेट, ए.बी.सी.डी. ईवीएम कैटेगरी, वेबकॉस्टिंग, बी0एल0ओ0 के नाम आदि के बारे में पूछा, अधिकांश सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सही जानकारी उपलब्ध करायी गयी, कुछ के द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिये जाने पर उन्हें बुकलेट का अध्ययन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु 26 अप्रैल, 2024 तक फार्म-6 भरवाना सुनिश्चित करायें। 
        उन्होंने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक केन्द्रों पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि मतदान एवं मतदेय स्थलों के नाम नम्बर एवं बी0एल0ओ0 के नाम मतदेय स्थलों पर अंकित हैं या नहीं। उन्होंने मतदान केन्द्र पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं (ए0एम0एफ0) सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों पर छाया, रैम्प, पेयजल, शौंचालय, विद्युत, फर्नीचर की व्यवस्था, पहुंच मार्ग उपयुक्त है अथवा नहीं, पोलिंग पार्टी के ठहरने के दृष्टिकोण से बिजली पंखा, लाइट, पेयजल, शौंचालय की व्यवस्था तथा पी-1 डे को उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था आदि ए0एम0एफ0 से सम्बन्धित बूथ पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं? यदि किसी चीज की कमी हो, तो आख्या प्रस्तुत करते हुए ससमय सुनिश्चित करायें। 
         उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) गौरव शुक्ला ने सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि बूथ में वेबकास्टिंग होनी है, तो सॉकेट (उपयुक्त दीवार पर) नेटवर्क की उपलब्धता की सूचना से अवगत करा दें। उन्होंने कहा कि मतदान की 200 मीटर की परिधि में कोई भी प्रसार सामग्री न हो तथा कोई भी ईट-पत्थर मलबा नहीं होना चाहिये। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में कोई भी राजनैतिक पार्टी अथवा अभ्यर्थी के अस्थायी कार्यालय नहीं होने चाहिये। इसी प्रकार मतदान केन्द्र का रूटचार्ट तथा पोलिंग पार्टी के लिये वाहनों की संख्या, कम्यूनिकेशन प्लान, वल्न्रेबिलिटी मैपिंग, एरिया डामिनेशन तथा कान्फिडेन्स बिल्डिंग मेजर्स, पोस्टल बैलेट से सम्बन्धित कार्य, बी0एल0ओ0 का अनुश्रवण, वोटिंग परसेन्टेज की सूचना का प्रेषण, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट परिवहन प्रोटोकाल, मॉक पोल तथा एक्चुअल पोल के दौरान परिवर्तन सम्बन्धी प्रोटोकाल, पोलिंग पार्टी से सम्बन्धित सामग्री, प्रपत्रों की जानकारी, पी-1 व पोल डे के दिन समस्याओं का निवारण ससमय व सटीकता से कैसे हो सहित आदि विषयों पर विन्दुवार समीक्षा करते हुए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (मतदान कार्मिक) द्वारा बैठक के समापन अवसर पर सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि सभी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से सम्बन्धित हैण्डबुक, चेकलिस्ट ‘क्या करें, क्या न करें‘ एम.सी.सी. गाइड लाइन बुकलेट, पीठासीन अधिकारी से सम्बन्धित बुकलेट आदि का अध्ययन सावधानी पूर्वक समय से कर लें। उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले प्रशिक्षण में सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सावधानी पूर्वक ध्यान से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा खुद में कॉन्फीडेंस लायें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पहले सभी सम्बन्धित हैण्डबुक का अध्ययन जरूर कर लें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो, तो अपने उच्च स्तरीय अधिकारियों से बात करें। उन्होंने कहा कि सकुशल एवं शांतिपूर्ण मतदान में अपना योगदान अवश्य दें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर-ट्रक चालक की हत्या व लूट का वांछित 15,000 का इनामिया बदमाश गिरफ्तार।

4 Comments
  1. eco bij says

    Hello there! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m trying
    to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing
    very good success. If you know of any please share.

    Thanks! You can read similar blog here: Eco blankets

  2. code of destiny says

    Hello there! Do you know if they make any
    plugins to assist with SEO? I’m trying to get my website to rank for some
    targeted keywords but I’m not seeing very good success. If you know of any please share.
    Kudos! You can read similar art here: Code of destiny

  3. Kristofer says

    I’m really inspired along with your writing skills as smartly as with the layout on your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Either way keep up the nice quality writing, it’s uncommon to peer a great blog like this one nowadays. I like awadhitak.com ! It’s my: Beacons AI

  4. Gerald says

    I am extremely inspired along with your writing skills as neatly as with the format in your blog. Is that this a paid topic or did you modify it your self? Anyway keep up the nice quality writing, it’s rare to see a nice weblog like this one today. I like awadhitak.com ! It is my: Tools For Creators

Leave A Reply

Your email address will not be published.