- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 188

प्रेस नोट- 85
दिनांक 01.04.2024
जनपद- सुलतानपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी तथा अवैध शस्त्रो, मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना कुडवार
आज दिनांक 01.04.2024 को थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी अभि0 वसीम खां पुत्र मो0 आलमीन खां निवासी ग्राम दक्खिन पट्टी मजरे धरावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

संक्षिप्त विवरण :-* दिनांक 01.04.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय व प्र0नि0 थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी अभि0 वसीम खां पुत्र मो0 आलमीन खां निवासी ग्राम दक्खिन पट्टी मजरे धरावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 70 वर्ष को उसके घर ग्राम दक्खिन पट्टी मजरे धरावां से समय 03.50 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्तगण – वसीम खां पुत्र मो0 आलमीन खां निवासी ग्राम दक्खिन पट्टी मजरे धरावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 70 वर्ष

गिरफ्तारी का स्थान व समय – ग्राम दक्खिन पट्टी मजरे धरावां समय 03.50 बजे सुबह

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-* 1. उ0नि0 श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह

  1. का0 आकाश यादव
    थाना कुडवार
    आज दिनांक 01.04.2024 को थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी अभि0गण 1. रामप्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र रामचरन 2. कंशराज पुत्र राम आसरे यादव निवासीगण ग्राम चित्ता का पुरवा रवनिया पश्चिम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

संक्षिप्त विवरण :-* दिनांक 01.04.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय व प्र0नि0 थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी अभि0गण 1. रामप्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र रामचरन 2. कंशराज पुत्र राम आसरे यादव निवासीगण ग्राम चित्ता का पुरवा रवनिया पश्चिम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को उसके घर ग्राम चित्ता का पुरवा रवनिया पश्चिम से समय 13.55 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्तगण – 1. रामप्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र रामचरन उम्र करीब 49 वर्ष 2. कंशराज पुत्र राम आसरे यादव उम्र करीब 52 वर्ष निवासीगण ग्राम चित्ता का पुरवा रवनिया पश्चिम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

गिरफ्तारी का स्थान व समय – ग्राम चित्ता का पुरवा रवनिया पश्चिम समय 13.55 बजे सुबह

गिरफ्तारी करने वाली टीम :– 1. उ0नि0 श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह
2. का0 पवन यादव

- Advertisement -

थाना बल्दीराय
बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा जग्गी बाबा नहर पुलिया पटरी के पास हलियापुर कुड़ेभार रोड से मुखबिर के निशान देही पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 65/2024 धारा 380 भा0द0वि0 मे चोरी गये माल 2 अदद मानीटर 01 अदद CPU तथा 01 बैटरी को अभियुक्तगण 1. सुमित पुत्र अनिल कुमार निवासी सधई का पुरवा मजरे ऐंन्जर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर 2. मुकेश कुमार पुत्र सोमई निवासी आछरपुर मजरे ऐन्जर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर 3. पवन शुक्ला पुत्र शिव कुमार शुक्ला निवासी निहाली शुक्ल का पुरवा मजरे जमुवाँ थाना इनायत नगर जनपद – अयोध्या के कब्जे से बरामद किया गया तथा अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र सोमई निवासी आछरपुर मजरे ऐन्जर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर के कब्जे से नाजायज 01 अदद तमन्चा देशी 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस – 12 बोर बरामद हुआ । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी , बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 65/24 मे धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी करते हुए तथा फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 67/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. सुमित पुत्र अनिल कुमार निवासी सधई का पुरवा मजरे ऐंन्जर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 22 वर्ष ।
  2. मुकेश कुमार पुत्र सोमई निवासी आछरपुर मजरे ऐन्जर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 24 वर्ष ।
  3. पवन शुक्ला पुत्र शिव कुमार शुक्ला निवासी निहाली शुक्ल का पुरवा मजरे जमुवाँ थाना इनायत नगर जनपद – अयोध्या उम्र करीब 21 वर्ष ।

बरामदगी...

  1. मु0अ0सं0 65/24 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित माल (2 अदद मानीटर 01 अदद CPU तथा 01 बैटरी )
  2. अभि0 मुकेश कुमार के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
  3. घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल HONDA DREAM YUGA

अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 अब्दुल कादिर खान थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 मोहन लाल राणा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  3. हे0का0 शर्फुद्दीन थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  4. का0 पवन कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ”

गिरफ्तारी विवरण –
आज दिनांक 01.04.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी के अभियान के तहत एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बल्दीराय महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पंडित त्रिपाठी, उ0नि0 सुब्बा यादव व उ0नि0 अनूप कुमार सिंह मय व हमराहीयान द्वारा मु0अ0सं0 135/21 धारा 457,380,411,413 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. बजरंगी उर्फ देवराज पुत्र राममनोहर उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम नरसडा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर 2. दिनेश पुत्र रामबक्श उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम नरसडा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को माननीय न्यायालय ASJ/FTC II जनपद सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

  1. प्रभारी निरीक्षक पंडित त्रिपाठी थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  3. उ0नि0 सुब्बा यादव थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  4. का0 अजीम अहमद थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  5. का0 मनीष गौड थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर ।

151 सीआरपीसी की कार्यवाही
शांति व्यवस्था भंग करने में थाना कुडवार से 03, थाना चाँदा से 01, थाना अखण्डनगर से 02, कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

जीत के बाद अगले 5 साल तक करूंगी सुल्तानपुर की जनता की सेवा-मेनका गांधी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.