- Advertisement -

सुलतानपुर-रील बनाने पर हुआ भंडाफोड़,पार्क से पकड़ी गई घर से भागी दो किशोरियां?

0 370

रील बनाने पर हुआ भंडाफोड़,पार्क से पकड़ी गई घर से भागी दो किशोरियां!

परिजन कई दिन से सुरागरसी कर किया बरामद

- Advertisement -

कोतवाली देहात एसओ के निर्देश पर पर्यावरण पार्क पहुँची पुलिस टीम

- Advertisement -

(सुल्तानपुर)मोबाइल से रील बनाने के दौरान बेनक़ाब हुई किशोरियों को परिजनों ने दबोच लिया।कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रतापगढ़ चौकी क्षेत्र स्थित एक गांव से गायब हुई दो किशोरियों को परिजनों ने शहर के पर्यावरण पार्क परिसर के अंदर से पकड़ा है । पकड़े जाने पर उनके साथ मौजूद एक युवक भाग गया। काफी देर तक परिजनों और दोनों किशोरियों के बीच कहासुनी और झगड़ा शुरू हो गया था ।तेज़ आवाज सुनकर आसपास के लोगों का जमघट लग गया और वादी पक्ष के अधिवक्ता भी पहुंच गए बताया जाता है कि परिजनों की सूचना पर प्रतापगढ़ चौकी से दरोगा और पुलिस सिपाही मौके पर पहुंच गए हैं और किशोरियों को थाने लेकर गए।पता चला है लंबे समय तक परिजन दोनों किशोरियों के सुरागरसी में लगे रहे, और घाट किनारे उन्हें घेर लिया

सुलतानपुर- साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता।व्हाट्सएप्प कॉल के जरिये लाखों की वसूली रकम को कराया वापस।

Leave A Reply

Your email address will not be published.