- Advertisement -

सुलतानपुर- साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता।व्हाट्सएप्प कॉल के जरिये लाखों की वसूली रकम को कराया वापस।

0 90

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता। फ्रॉड कॉल के माध्यम से डरा कर वसूली करने वालो से पैसा दिलवाया वापसी। महिला के बेटे को फर्जी केस में फंसाने के पर की गई थी 2.5 लाख की वसूली। बीते कुछ समय से साइबर अपराधियो ने अनजान फोन से व्हाट्सएप्प कॉल के जरिये लोगो को पुलिस को फ़ोटो लगा कर डरा कर वसूली की जा रही थी।
साइबर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार और इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को मिली सफलता।

- Advertisement -

प्रेस नोट
दिनांक-06.04.2024
थाना साइबर क्राइम जनपद सुलतानपुर
साइबर ठगों द्वारा आवेदिका के खाते से धोखाधड़ी करके निकाले गये 2,30,000/- रुपये में से 2,17,000/-रु वापस कराये गये।

विवरणः दिनांक 11.03.2024 को श्रीमती कुसुमलता सिंह पत्नी नरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी गोसैसिंहपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर के मोबाइल पर साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप्प काल कर बताया कहा गया कि आपके पुत्र को रेप के केस में गिरफ्तार कर लिया गया है यदि आप उनको बचाना चाहती है तो तत्काल मेरे बताये गये एकाउण्ट नं0 मे 2,30,000 रु0 भेज दीजिये । इस पर पीड़िता कुसुमलता उपरोक्त घबराहट में अपने पुत्र को बचाने हेतु बिना किसी से बताये बैंक पहुंचकर अपने एकाउण्ट से साइबर अपराधियों द्वारा बताये गये एकाउण्ट में 2,30,000/- रु0 भेज दिया गया जब कुछ देर आवेदिका को आभास हुआ की उनके साथ साइबर अपराधियों द्वारा छल करके उनका रुपया ठग लिया गया है तो आवेदिका उपरोक्त तत्काल साइबर थाना आकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया ।
जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय व नोलड साइबर सेल / अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में साइबर थाना सुलतानपुर द्वारा तत्काल साइबर अपराधियों के एकाउण्ट को फ्रीज कराते हुए आवेदिका से ठग करके साइबर अपराधियों द्वारा प्राप्त धन राशि को होल्ड कराया गया । तत्पश्चात माननीय न्यायालय द्वारा आदेश कराकर कुल 2,17,000/- रु0 आवेदिका के एकाउण्ट में दिनांक 05.04.2024 को वापस कराया गया । शेष विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

- Advertisement -

साइबर थाना टीम जनपद सुलतानपुर-

  1. प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव
    2.निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह
  2. का0 सूरज पटेल
    4.का0 एजाज अहमद
  3. म0का0 वर्षा सिंह

नोटः- थाना साइबर क्राइम जनपद सुलतानपुर द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि यदि किसी प्रकार की साइबर क्राइम की घटना उनके साथ होती है तो तत्काल 1930 साइबर हेल्प नं0 एवं मो0नं0 9454401121 ,6307326585 ,7839863768 , 9670798706 पर सम्पर्क करना सुनिश्चित करें

सुलतानपुर-गठबंधन प्रत्याशी भीम निषाद वा विधायक ताहिर खान ने इसौली विधान सभा में किया जनसंपर्क।

Leave A Reply

Your email address will not be published.