- Advertisement -

सुलतानपुर-हाई कोर्ट के आदेश के बाद जद में आए सभी महकमें व भट्ठा मालिकों में मचा हड़कंप।

0 159

अवैध,मानक विहीन ईट भट्टों पर हाईकोर्ट का आदेश….मचा हड़कंप
अपर मुख्य सचिव डीएम व जिला पंचायत को निर्देश तीन सप्ताह में दाखिल करें जबाब
सुल्तानपुर संवाद…
जिले में अवैध व मानक विहीन स्थिति मे चल रहे आधा दर्जन ईट भट्ठे के खिलाफ उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में पड़ी जनहित याचिका में न्यायालय के न्यायाधीश ने अपर मुख्य सचिव पर्यावरण एवं वन यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ प्रांतीय यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिला अधिकारी,जिला खनिज व खनन अधिकारी जिला पंचायत बोर्ड समेत सभी पक्षकारों से तीन सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।हाई कोर्ट के आदेश के बाद याचिका की जद में आए सभी महकमें व भट्ठा मालिकों में हड़कंप मच गया है।
याचिका करता के अधिवक्ता आरपी शुक्ला व अनिल कुमार पांडेय ने बताया जिले में दूबेपुर ब्लॉक के आधा दर्जन संचालित ईट भट्टों के मानक विहीन होने व अवैध रूप से संचालित होने को लेकर याचिकाकर्ता ने डीएम सुलतानपुर मुख्य पर्यावरण अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय रायबरेली एसडीएम सदर सुल्तानपुर व सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की थी। यही नहीं याची ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिले से लेकर प्रदेश महकमें में तैनात अफसरो ने इस मामले मे लीपापोती करते हुए उचित कार्यवाही नही की।न्याय की आस मे हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में जनहित याचिका दायर की गयी।मान.न्यायाधीश की डबल बेंच ने याचिका की सुनवाई करते हुए उपरोक्त पक्षकारों के साथ-साथ आधा दर्जन भट्ठा मालिकों को भी नोटिस भेज कर तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है
हाई कोर्ट के आदेश के बाद भट्ठा संचालकों व संबंधित महकमें मे तो हड़कंप मचा ही है।राजस्व महकमें के वे अधिकारी व कर्मचारी भी इसकी जद मे है।नाम न छापने की शर्त पर एक जानकार ने बताया कि पूर्व की शिकायतों में लेखपाल और कानूनगो द्वारा दी गई रिपोर्ट भी जनहित याचिका से इतर दी गयी है।
इनसेट…इनके खिलाफ हुई है शिकायत
दुबेपुर ब्लॉक के गाजी ब्रिक फील्ड अमहट बरियार साह ब्रिक फील्ड ताजखानपुर स्टार ब्रिक फील्ड दूबेपुर अब्बास ब्रिक फील्ड रामापुर बरियार साह ब्रिक फील्ड बिकना गुलशन ब्रिक फील्ड उसेपुर सरैया भारत ब्रिक फील्ड दादूपुर आदि भट्ठा संचालकों के मानक विहीन व अवैध रूप से संचालित होने को लेकर शिकायत व याचिका की गई है।

- Advertisement -

सुलतानपुर-कई गोवंश आश्रय स्थल का सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.