- Advertisement -

सुलतानपुर मुख्य राजस्व अधिकारी ने तीन आरोपियों को 6 माह के लिए किया जिला बदर।

0 93

मुख्य राजस्व अधिकारी ने 6 माह के लिए किया जिला बदर

सुलतानपुर 06 अप्रैल/न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व) सुलतानपुर देवेंद्र सिंह द्वारा सोनू सिंह सुत सत्यसरन सिंह, निवासी-ग्राम उस्कामऊ थाना हलियापुर को लूटपाट व अन्य गंभीर आरोप में, आनन्द सिंह सुत सत्य प्रकाश सिंह उर्फ रिंकू सिंह उर्फ बन्दर निवासी-ग्राम मायंग थाना धनपतगंज को मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने व अन्य गंभीर आरोपों में व विकास यादव सुत कामता यादव निवासी- ग्राम अंसार नगर मजरे बंधुआकलां जनपद सुलतानपुर को गोहत्या व अन्य गंभीर आरोपों के दर्ज होने के कारण 6 माह के लिये जिले से निष्कासित करने का आदेश पारित किया गया है। उक्त अभियुक्तगण 6 माह तक(ट्रायल केश की पेशी को छोड़कर) जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे। इस अवधि में अभियुक्तगण जहां निवास करेंगे, अपनी उपस्थिति की सूचना पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व सम्बन्धित थानाध्यक्ष को उपलब्ध करायेंगे। उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध कई आपराधिक मुकदमें पंजीकृत किये गये हैं।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-रील बनाने पर हुआ भंडाफोड़,पार्क से पकड़ी गई घर से भागी दो किशोरियां?

Leave A Reply

Your email address will not be published.