राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की परीक्षा में प्रज्ञा पांडेय ने नाम किया रोशन,पूरे देश में 90रैंक।
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की परीक्षा में प्रज्ञा पांडेय ने नाम किया रोशन
पूरे देश में 90रैंक लेकर पास की परीक्षा
(सुल्तानपुर) राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की परीक्षा में जिले की प्रज्ञा पांडे ने नाम रोशन किया है । बस स्टेशन स्थित “किलर शोरूम” के मालिक सुधेश पांडे की बेटी प्रज्ञा पांडे ने पूरे देश में 90वें स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है।बेटी की इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ साथ शुभचिंतकों ने बधाई दी है।होनहार प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि वह फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में नाम कमाना चाहतीं हैं यह उनका बचपन का शौक है।उसने इसका पूरा श्रय अपने बड़े पापा संतोष पांडेय को दिया