- Advertisement -

साइबर ठगों का दुस्साहस, जिलाधिकारी के स्टेनो मुजाहिद को भी लियाअपने लपेटे में,हजारों किया पार।

0 146

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

साइबर ठगों ने ऐसा दुस्साहस दिखाया की जिलाधिकारी के स्टेनो मुजाहिद को भी अपने लपेटे में ले लिया। वह तो साइबर क्राइम प्रभारी प्रवीण कुमार सक्रियता से टीम द्वारा 60 हजार रुपए वापस कराए गए । साइबर क्राइम प्रभारी प्रवीण कुमार और निरीक्षक देवेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल सूरज पटेल ने समय रहते खुलासा किया और साइबर अपराधियों के कब्जे में गए पैसे को वापस ले लिया।कहते हुए कौतूहल भी और सुनने वाला आमजन विस्मृत भी हो जा रहा है एक जिम्मेदार पद पर बैठ कर दूसरे को नसीहत देने वाले स्टेनो मुजाहिद ईसार से साइबर अपराधियो ने कैसे पैसे की ठगी कर ली। जब इतने जागरूक और स्टोनो पद पर बैठे जिम्मेदार से ठगों ने पैसा छीन लिया तो आमजन की क्या विसात हैं साहब। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा को जानकारी लगते ही उन्होंने कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया और जांच शुरू कराई ।साइबर क्राइम प्रभारी प्रवीण कुमार सक्रियता से 60 हजार रुपए वापस हुए।

- Advertisement -

प्रेस नोटः- साइबर क्राइम थाना जनपद सुलतानपुर
दिनांकः-17.05.2024



              दिनांक 07.03.2024 को मुजाहिद इशार पुत्र इशार अहमद, निवासी शाहगंज थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर ने थाना साइबर क्राइम सुल्तानपुर में सूचना दिया कि साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन शापिंग के नाम पर रु०- 60,000/- की ठगी आवेदक के अकाउंट से कर लिया गया है, उक्त सुचना के आधार पर थाना साइबर क्राइम सुल्तानपुर में *मु०अ०सं०-02/2024 धारा 419, 420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट* पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक श्री देवेंद्र सिंह द्वारा प्रारंभ की गयी । दौरान विवेचना श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय व नोडल पुलिस अधिकारी साइबर थाना/ अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर जनपद सुलतानपुर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर थाना सुलतानपुर द्वारा तत्काल साइबर अपराधियों के एकाउण्ट को फ्रीज कराते हुए वादी मुक़दमा के अकाउंट से ठगी करके साइबर अपराधियों द्वारा प्राप्त धन राशि को होल्ड कराया गया । तत्पश्चात माननीय न्यायलय में  रिपोर्ट प्रेषित कर वादी मुक़दमा से ठगे गए कुल रु०-60,000/- साइबर अपराधियों के खाते से वादी मुक़दमा के खाते में दिनांक 15-05-2024 को वापस कराया गया । साइबर अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है शीध्र ही गिरफ़्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

साइबर थाना टीम जनपद सुलतानपुर-

- Advertisement -

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव
  2. निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह
  3. का0 सूरज पटेल
  4. का0 एजाज खान
  5. म0का0 वर्षा सिंह

प्रेषकः- मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

सुल्तानपुर-अखिलेश यादव की जनसभा आज, भीड़ जुटाने को मैराथन बैठक, पड़ोसी जनपदों से आएंगी महिलाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.