सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही, देखे रिपोर्ट।
प्रेस नोट- 121
दिनांक 04.05.2024
जनपद- सुलतानपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही
थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 72/24 धारा 376/323/506 भादवि थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त रिजवान उर्फ अब्दुल हक पुत्र बाबू उर्फ अब्दुल मुख्तार उम्र करीब 22 वर्ष नि0 कटरा, भदरसा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या सम्वन्धित को पीढ़ी चौराहे से समय करीब 10.10 बजे हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.रिजवान उर्फ अब्दुल हक पुत्र बाबू उर्फ अब्दुल मुख्तार उम्र करीब 22 वर्ष नि0 कटरा, भदरसा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा
2.हे0का0 राहुल शर्मा
थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 145/2024 धारा 379 भा0द0वि0 मे चोरी करने वाले अभियुक्त देवा हरिजन पुत्र राजेन्द्र हरिजन नि0 ग्राम नरहरपुर थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को रेलवे क्रासिंग नहरपुर के किनारे से हिरासत पुलिस मे लिया गया । जिसके पास से चोरी गये माल एक प्लास्टिक की बोरी मे एक अदद सौर ऊर्जा, एक अदद बैट्रा, एक अदद औसर उर्जा लाइट बरामद हुआ जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भाद0वि0 को बढोत्तरी करते हुए अभियुक्त को हिरासत पुलिस मे लेकर जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी ——— देवा हरिजन पुत्र राजेन्द्र हरिजन नि0 ग्राम नरहरपुर थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – रेलवे क्रासिंग नरहरपुर के किनारे
बरामदगी………. एक प्लास्टिक की बोरी मे एक अदद सौर ऊर्जा, एक अदद बैट्रा, एक अदद औसर उर्जा लाइट बरामद होना
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 अनिल सक्सेना
2..का0 उमेश कुमार
3.का0 गजेन्द्र कुमार
थाना कोतवाली देहात
आज दिनांक 4/5/2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 नफर एचबीडब्ल्यू वारण्टी अभियुक्त अनिल कुमार यादव पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी ग्राम पूरे काशीराम पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित फौ0वा0 संख्या 3989/24 अन्तर्गत धारा 323 भादवि0 न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कंक्ष सं0-19 सुलतानपुर द्वारा जारी गैरजमानती वारण्ट के आदेश का तामिला मे वारण्टी उपरोक्त को हिरासत पुलिस मे लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रसेतुत किए जाने हेतु भेजा गया ।
थाना करौदीकला
अवैध स्मैक( कीमत करीब चार लाख रुपये) के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 04.05.2024 को ग्राम सकरदे को जाने वाली पिच करीब 100 मीटर अन्दर सड़क पर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेंकिग के दौरान एक नफर अभियुक्त को 100 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीब 400000 ( चार लाख रुपये) के साथ बरामद कर उच्चाधिकारीगण को सूचित करते अभियुक्त को मौके पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । इस अभियुक्त की काफी दिनों से मादक पदार्थ बेचने की शिकायत थी । बाद गिरफ्तार आवश्यक कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 88/2024 धारार 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्तः-
- नन्हकऊ पुत्र बरखू हरिजन निवासी ग्राम बूढ़ापुर थाना करौंदीकला सुलतानपुर
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 88/2024 धारा 8/21 NDPS एक्ट थाना करौंदीकला सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
उ0नि0 श्री संतोष कुमार शुक्ला
हे0का0 अशोक यादव
151 सीआरपीसी की कार्यवाही
शांति व्यवस्था भंग करने में थाना बंधुआकला से 03, थाना दोस्तपुर से 03, थाना शिवगढ़ से 03 कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक से एक महिला ने अपने जेठ से जान बचाने की लगाई है गुहार।