- Advertisement -

सुल्तानपुर- अंकुर कौशिक के निर्देश पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरत रहे शिक्षक को लिया गया हिरासत में।

2 438

चुनाव ड्यूटी से टालमटोल करने पर सीडीओ के गनर ने कर्मचारियों को लिया हिरासत में

दोपहर दो बजे तक लगभग70% पोलिंग पार्टी रवाना,, डीएम एसपी लगातार कर रहे निरीक्षण

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर : केंद्रीय विद्यालय और अमहट मंडी से लगभग 70% पोलिंग पार्टियों अपने बूथों की ओर रवाना हो चुकी है। चुनाव ड्यूटी से टालमटोल करने पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के निर्देश पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरत रहे शिक्षक को हिरासत में ले लिया। लगे कैंप में सार्वजनिक रूप से उसे पुलिस के हवाले किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अनावश्यक रूप से घूम रही शिक्षिकाओं को व्यवस्थित ढंग से ड्यूटी करने की हिदायत दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी केंद्रीय विद्यालय से लेकर मंडी स्थल तक लगातार चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना करने के मद्देनजर लगातार गश्त करते रहे। अमहट चौराहे से पयागीपुर फ्लाईओवर के बीच लगे भीषण ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए एसपी सोमेन वर्मा पुलिस बल के साथ लगभग आधे घंटे तक हाइवे पर जमे रहे। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना भी लगातार पोलिंग पार्टियों की रवानगी की समेत अन्य कार्यों की देखरेख के लिए निरीक्षण करती रहीं। वही अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरवशुक्ला एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन भी टीम के साथ स्टॉल की पड़ताल करते रहे।

सुल्तानपुर शहर के सार्वजनिक स्थानों से घर फाउंडेशन ने की अपील,घर से निकले और वोट जरूर डाले।

2 Comments
  1. comba moxi says

    This is a question which is near to my verve… Numberless thanks! Exactly where can I notice the connection details an eye to questions?

  2. ConnieNeupt says

    The thoroughness in this break down is noteworthy.

Leave A Reply

Your email address will not be published.