- Advertisement -

सुल्तानपुर-नारद जयंती पर संघ के प्रचार विभाग ने किया पत्रकारों का सम्मान

1 184

नारद जयंती पर संघ के प्रचार विभाग ने किया पत्रकारों का सम्मान

- Advertisement -

- Advertisement -


सुलतानपुर, 24 मई।आदि पत्रकार महर्षि नारद जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चुनाव आचार संहिता का ध्यान रखते हुए नगर के शास्त्रीनगर स्थित स्वयंसेवक संघ के सामाजिक सद्भाव प्रमुख काशी प्रान्त डॉ0 रमाशंकर मिश्रा के आवास पर नारद जयंती पर चर्चा बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से जनपद के कुछ पत्रकारों को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत के महासचिव रेवती रमण त्रिपाठी ने प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दुबे, सत्य प्रकाश गुप्ता, विजय पांडे को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर डॉ0 रमाशंकर मिश्रा ने कहा कि नारद ऐसे पत्रकार थे वह जहां चाहते थे वहीं उपस्थित होते थे। खबरों का निष्पक्ष आदान-प्रदान करने का कार्य करते थे। महर्षि के स्वरूप में कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित कर हम नारद जयंती को मानते हैं।
सत्य प्रकाश गुप्ता

सुल्तानपुर-चुनाव ड्यूटी कराने आए होमगार्ड जवान की संदिग्ध मौत।

1 Comment
  1. comba moxi says

    Proof blog you possess here.. It’s hard to assign high worth writing like yours these days. I honestly respect individuals like you! Go through guardianship!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.