सुल्तानपुर- शिव मंदिर में लगे पीतल के घड़े और लोहे की राड सहित छ घंटे चोरी
शिव मंदिर में लगे पीतल के घड़े और लोहे की राड सहित छ घंटे चोरी।
सुल्तानपुर। सनातन परंपरा से जुड़कर घर्म को जागरूक करने वाले मन्दिर के पुजारी सहित मन्दिर भी चोरों के बढ़ते आतंक से अब पूरी तरह असुरक्षित हो गया हैं। चोरों ने मंदिर को सूना देख रात्रि मे पीतल के घड़े व लोहे के राड सहित छः घंटे काटकर उठा लें गये।
नगर कोतवाली क्षेत्र के कर्मयोगी नगर अमहट स्थित श्री ओंकारेश्वर धर्मार्थ न्यास ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव मंदिर में चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जयशंकर दूबे ने बताया कि प्रतिदिन की भांति मंगलवार को पूजा पाठ करने के बाद मंदिर के पुजारी पंडित विश्वनाथ तिवारी मंदिर के गेट का ताला लगाकर अपने घर चले गए। आज बुधवार दिनांक 15 तारीख को जब पुजारी सुबह 5:00 बजे पूजा करने के लिए मंदिर का पट खोला तो शिवलिंग के ऊपर पीतल के लगे बड़े घड़े व लोहे के राड से बधे 6 घंटे गायब देख दंग रह गए। चोरी की आशंका जताते हुए घटना की सूचना मुख्य ट्रस्टी जयशंकर दूबे को दिया। घटना की सूचना पर मोहल्ले के सभी लोग एकत्र हो गए। लोगों ने चोरी की सूचना चौकी अमहट को दिया।
सुल्तानपुर- मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण (तीसरे दिन का) कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।