सुल्तानपुर-स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज, में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज, में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज में शनिवार दिनांक 10-05-2024 को कुष्ठ रोग के निवारण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के संस्थापक श्री रामकिशोर पाण्डेय जी के द्वारा सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये हुआ अधीक्षक महोदय डॉ शैलेश प्रताप सिंह, कुष्ठ रोग जागरूकता कार्यक्रम के श्री नितेश राना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट श्री प्रदीप सिंह का स्वागत संस्थान के एच आर मैनेजर श्री अनूप मिश्रा के द्वारा किया गया। इसके पश्च्यात श्री नितेश राना ने कुष्ठ रोग के निवारण हेतु जागरूकता पर व्याख्यान दिया जिसमे कि कुष्ठ रोग के छ: लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया और छात्र व छात्राओं से इन लक्षणों को दोहराया। इसके पश्चात् डॉ शैलेश प्रताप सिंह ने इस विषय पर विस्तार से बताया एवं इसमे छात्र-छात्राओं के योग दान देने और समाज को जागरूक करने के लिए कहा।
श्री नितेश राना ने छात्र और छात्रों से बहुत सारे प्रश्न किये जिनका जबाब छात्र और छात्रों ने बड़े ही आत्मविश्वास से दिया। संस्थान के प्रबंधक श्री आनंद सावरण ने छात्र और छात्रों को इस जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए कहा। इस कार्यक्रम के अंत में पधारे हुए वक्ताओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । इसके बाद कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ आशीष दीक्षित ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।बताते चले कि स्पेक्ट्रम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज के अलावा अन्य कोर्सेज भी संचालित किए जाते हैं जैसे कि स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी (10+2), आईटीआई, डी॰ एड ॰ कोर्स भी संचालित होता है।
सुल्तानपुर पुलिस की टीम द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले अवैध शस्त्र का जखीरा किया बरामद,देखे रिपोर्ट।