- Advertisement -

फर्जी कागजातों के सहारे सऊदी अरब में नौकरी के लिए बुला युवती के साथ किया दुष्कर्म, अब सुल्तान पहुँचा तिहाड़ जेल।

0 239

सुलतानपुर/दिल्ली/सऊदी अरब।

फर्जी कागजातों के सहारे सऊदी अरब में युवती को नौकरी दिलाने के बहाने धोखे से बुलाकर उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला सुल्तानपुर का ‘सुल्तान’ पहुँचा तिहाड़ जेल। दक्षिण-पूर्व जिला न्यायालय -दिल्ली की स्पेशल जज व एफटीसी कोर्ट की जज सूर्य मलिक ग्रोवर की अदालत ने युवती की इज्जत से खेलने वाले ‘सुल्तान’ के मास्टर प्लान को देखकर अपराध की गम्भीरता को देखते हुए जमानत अर्जी की खारिज,तिहाड़ जेल में कट रही ‘सुल्तान’ की जिंदगी

- Advertisement -

- Advertisement -

धम्मौर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के आरोप के मुताबिक कई वर्षों पूर्व हो चुकी पिता की मौत के बाद उसी पर थी घर की जिम्मेदारी। दिल्ली में अपनी विधवा मां के साथ रहकर परिवार की जिम्मेदारी में युवती बनी थी सहारा,लेकिन इस मंहगाई के दौर में उसकी मामूली कमाई से घर की आवश्यक जरूरतें भी नहीं हो पा रही थी पूरी। युवती की इसी कमजोरी का नाजायज फायदा उठाकर कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित पूरे पाण्डेय-अझुई गांव के रहने वाले सुल्तान ने सऊदी अरब के अस्पताल में वैकेंसी निकलने का झांसा देकर उसे जॉब दिलाने के नाम पर बनवाया पासपोर्ट। पासपोर्ट बन जाने के बाद आरोपी सुल्तान ने सम्बंधित अस्पताल की कम्पनी को रेड हो जाने की बात कहकर उससे बीजा न निकलने के बजाय फैमिली बीजा निकलने का भरोसा देकर की धोखाधड़ी

हाथी व साइकिल ने ओबीसी पर लगा दिया जोर, अब क्या होगी भाजपा की अगली रणनीति, देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.