- Advertisement -

मायावती ने भाजपा पर खुलकर बोला हमला,कहा मेहरबानी नहीं कर रही हैं मोदी सरकार।

0 297

सुल्तानपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती के बोल

- Advertisement -

मायावती ने चुनावी जनसभा में खुलकर बोला हमला, बीजेपी,कांग्रेस व सपा को लिया लपेटे में,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

- Advertisement -

सुल्तानपुर : बसपा सुप्रीमो मायावती गोसाईगंज के मोतीगंज दो बजे दिन में पहुंची। उन्होंने भाजपा पर खुलकर हमला बोला और कहा ये बीजेपी आरएसएस अपनी जेब से नहीं दे रही है बल्कि देश की जनता जो टैक्स केंद्र सरकार को देती है, जो आपका पैसा है, जनता का पैसा है उससे फ्री में राशन दिया जा रहा है। ये मेहरबानी नहीं है।

इसौली के बाहुबली विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने दबाब बनाये जाने के जबाब में कहा मेरी बहन के खिलाफ लिख दिया गया मुकदमा,इस सरकार ने सिर्फ मुझे ही तो दबाया,देखे पूरी कवरेज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.