- Advertisement -

सुलतानपुर- गठबंधन के सपा प्रत्याशी/पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद और इसौली विधायक ताहिर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

0 195

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

गठबंधन के सपा प्रत्याशी/पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद और इसौली विधायक ताहिर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

- Advertisement -

- Advertisement -

धनपतगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत पीरोसरैया गांव स्थित पंचायत भवन में आचार संहिता उल्लंघन का वीडियो हुआ था वायरल। सूचना विभाग की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में प्रथम दृष्टया दी गई थी क्लीनचिट, प्रशासन की हुई थी किरकिरी। प्रशासनिक जांच में पंचायत भवन के उपयोग की हुई पुष्टि। मुकदमा दर्ज होने से सपा खेमे में मची खलबली। धनपतगंज थाना अध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने की मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि।

सुलतानपुर 08 मई/ ग्राम पंचायत पीरो सरैया, बल्दीराय प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दी गई बाइट????????

Leave A Reply

Your email address will not be published.