सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आज थी राहुल गांधी की पेशी।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आज थी राहुल गांधी की पेशी। राहुल गांधी के अधिवक्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव में व्यवस्था का हवाला देते हुए न्यायालय से की मौके की मांग। याची पक्ष के अधिवक्ता ने किया विरोध। न्यायालय ने 7 जून की लगाई है अगली तिथि, दिया पेश होने का अंतिम अंतिम अवसर। बेंगलुरु की जनसभा में राहुल गांधी की तरफ से मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह को हत्यारा कहे जाने का मामला। पूर्व कोआपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा ने दर्ज कराया था परिवाद।